न्यूज़ पोर्टल चलाने पत्रकार से मारपीट, टीएमसी के पूर्व विधायक समर्थकों पर आरोप, पूर्व विधायक ने किया इनकार

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल में स्थानीय संवाद नाम से एक न्यूज़ पोर्टल चलाने वाले एक पत्रकार से मारपीट की गई। न्यूज पोर्टल का कहना है कि उक्त मामले में घाटाल के पूर्व विधायक और तृणमूल नेता शंकर दोलाई के लोग शामिल है। पीड़ित पत्रकार कुमारेश चाणक ने बताया कि कल रात जब वह काम से घर लौट रहा था तभी रात के तकरीबन दस बजे मनसुखा चाताल के पास कुछ लोगों ने उसे रोक दिया व बेधड़क मार पिटाई शुरू कर दी।मारते – मारते वे लोग कह रहे थे शंकर दोलाई के खिलाफ न्यूज़ चलाएगा आज तुझे खत्म कर देंगे। बाद में वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला। बाद में फोन कर घाटाल थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले में शंकर दोलाई का कहना है कि वह घटना की निंदा करते हैं इस मामले में उनके किसी भी आदमी का कोई हाथ नहीं है उन्होंने जांच की बात कही। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाए। ज्ञात की बीते दिनों घाटाल के मनसुख ग्राम पंचायत की प्रधान पुतूल पात्रों ने बीडीओ को अपना त्यागपत्र पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने त्याग पत्र देने की वजह अपने ऊपर हो रहे शारीरिक व मानसिक शोषण को बताते हुए आरोप शंकर दोलाई पर लगाया था। बाद में उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी। यह सब खबर स्थानीय संवाद नामक न्यूज़ पोर्टल द्वारा दिखाई गई थी इसलिए इस पोर्टल के पत्रकार पर हमले किए गए ऐसा आरोप लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link