मार्निंग वाक कर रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत, अगले माह बेटी की शादी, हाथी को परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार

खड़गपुर। मार्निंग वाक कर रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई अगले माह बेटी की शादी तय है। जानकारी के मुताबिक केशियाड़ी थाना के गोपालपुर गांव के रहने वाले रफीक शाह (57) की मौत हो गई। रफीक आज सुबह केशियाड़ी- बेलदा मार्ग में मार्निंग वाक को घूमने निकले थे तभी बेलदा की ओर जा रहे डंपर की चपेट में रफीक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि रफीक किनारे से चल रहा था पर तेज गति से जा रहे डंपर ने कुचल दिया उसे केशियाड़ी ब्लाक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पता चला है कि रफीक के तीन बेटे व एक बेटी है अगले माह बेटी की शादी तय है उससे पहले ही पिता की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है।

हाथी को परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार

खड़गपुर। एक युवक द्वारा हाथी को परेशान करने वाला विडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आते हुए उस युवक को ढूंढकर गिरफ्तार किया। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले की सालबनी का है। ज्ञात हो कि अभियुक्त युवक कल्याण महतो झाड़ग्राम जिले का रहने वाला है। विडियो में दिख रहा है कि युवक एक डंडे के सहारे हांथी को बार-बार परेशान कर रहा था। हांथी उससे पीछा छुड़ाकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन युवक उसका पीछा करते हुए हांथी को परेशान कर रहा था। विडियो के वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों में काफी आक्रोश था। इधर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को ढूंढकर गिरफ्तार किया जिसके बाद वन्य विभाग के लोग व पशु प्रेमी काफी पुलिस के इस कार्रवाई से काफी खुश हुए। इधर जामबनी थाना के पोड़ाडिहा गांव में 45 वर्षीय एक व्यक्ति हांथी के हमले में मारा गया। पता चला है कि अपने घर से कुछ दुरी पर कहीं जाते वक्त एक हांथी अचानक उसके सामने आ धमका व फिर हांथी ने सुंड से उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलने पर वन्य विभाग के अधिकारी व पुलिस वहां पहुंचे व शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार के लोग नियम के मुताबिक क्षतिपूर्ति की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link