कोरोना जागरुकता के लिए खड़गपुर शहर के पेट्रोल पंप मालिकों के साथ पुलिस की बैठक, बांटे जा रहे मास्क

खड़गपुर। कोरोना जागरुकता के लिए खड़गपुर शहर के पेट्रोल पंप मालिकों के साथ पुलिस की बैठक की। बीते कई दिनों से मास्क बांट पुलिस लोगो को मास्क पहनने के प्रति जागरुकता फैला रही है।

ज्ञात हो कि कोरोना के दूसरे लहर की रोकथाम के लिए खड़गपुर टाउन थाना पुलिस ने खड़गपुर के सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ मीटिंग आयोजित की जिसमें खड़गपुर के एसडीपीओ दीपक सरकार, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने पेट्रोल पंप मालिकों को कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया। जिसमें बिना मास्क के पेट्रोल देने से मना किया गया। पेट्रोल पंप परिसर में पुलिस की ओर से दिए गए कोरोना की जागरूकता वाले पोस्टर व बैनर लगाने को कहा गया।

इसके अलावा पंप में काम करने वालों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ साथ पेट्रोल पंप परिसर को सैनिटाइज करने की भी बात कही गई। पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से मास्क पहनने को लेकर बीते कई दिनों से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है शुक्रवार को  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास किया गया।  इंदा कौशल्या सहित शहर के कई जगहों में नुक्कड़ नाटक किया गया जिसमें कलाकारों ने लोगों को मास्क व सेनिटाइजर के उपयोग पर बल दिया इस अवसर पर खड़गपुर के एसडीपीओ दीपक सरकार व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

 

In view of the increasing trend of 2nd wave of attack of CORONA a special awareness meeting was convened with the Prop. of all petrol pump under KGP(T) PS area  wherein SDPO KGP, who presided over the meeting, requested all to ensure:-
1. To display corona awareness flex provided by KGP(T) PS,
2. Not to supply petroleum product to customers coming without mask,
3. Also to display “NO MASK NO FUEL” at the petrol pump premises,
4. To compel all the employees of the fuel pump to wear mask and maintain physical distancing as per prevalent norms of the Govt.


5. To ensure sanitization of the bathroom/latrine at the pump premises frequently,
6. To display the order of the Govt of WB published under memo No. 521-I.S.S/PL/O/Secret-2M-22/2020 dated 09.03.2021 of the Chief Secretary at the conspicuous places of the pump,

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *