May 5, 2025

कलाईकुंडा एयरफोर्स में मशीन के दुर्घटनाग्रस्त होने से श्रमिक की मौत

0
20210426_013006

खड़गपुर। कलाईकुंडा एयरफोर्स में मशीन के दुर्घटनाग्रस्त होने से ठेकेदार श्रमिक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कलाईकुंडा एयरफोर्स में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था आज रविवार होने के कारण छुट्टी भी था। मिक्सिंग मशीन की सफाई करने को लेकर लगभग तीन श्रमिक काम कर रहे थे तभी अचानक मशीन में खराबी आ गया जिससे शंकर महतो नामक 32 वर्षीय श्रमिक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सहकर्मियों का कहना है कि शंकर के कान मुंह व पांव में चोटें आई। गाईदुआ के रहने वाले शंकर का दो बच्चा है जबकि उसकी दोनों बहनें की शादी हो चुकी है शंकर का पिता भी एयरफोर्स का रिटायर्ड कर्मचारी है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त हो गया। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी माझा ने बताया कि हादसा के बाद अस्पताल भेजा गया खड़गपुर शहर थाना पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

विद्युत तार के संपर्क में आने से किसान की मौत

खड़गपुर। विद्युततार के संपर्क  में आने से किसान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग थाना के तिलंत पाड़ा गांव के रहने वाले सुमन प्रमाणिक नामक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत आज विद्युत के संपर्क में आने से हो गई पता चला है कि रविवार की सुबह जब वह धान झाड़ने की मशीन से धान झाड़ रहा था तभी विद्युत तार के संपर्क में आ गया व उसकी मौत हो गई। पुलिस लाश को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *