March 5, 2025

शोभायात्रा के साथ निकली जंवारा महोत्सव, रामनवमी कमेटि को किया गया सम्मानित

0
20210421_113155

खड़गपुर। चैत्र नवरात्र के अवसर पर बड़ा आयमा भूसीपाड़ा स्थित शिव दुर्गा कमेटि की ओर से आयोजित जंवारा महोत्सव की शोभायात्रा गुरुवार की सुबह निकली जो कि स्थानीय तालाब में विसर्जित किया गया।

इससे पहरे बुधवार को गाटरापाड़ा शीतला माता मंदिर, विधानपल्ली सहित अन्य जगहों का जंवारा विसर्जित किया गया। पता चला है कि गाटरपाड़ा में कुल 62 कलश स्थापित कि गएथे जबकि शिव दुर्गा कमेटि की ओर से 45 जोत रखे गए थे।

कोविड के कारण इस साल गाटरपाड़ा की शोभायात्रा की रुट कम कर दी गई थी। इधर रामनवमी उद्यापन कमेटि की ओर से ओल्ड सेटलमेंट में रामनवमी कमेटि व जंवारा कमेटि के लोगो को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सचिव तुषार मुखर्जी, जिलाध्यक्ष सौमेन तिवारी व अन्य उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed