मनोज कुमार साह, भक्तिमय माहौल में खड़गपुर शहर में हनुमान जयंती मनाया गया। महामारी से बचाव के लिए कई जगह विशेष हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। शहर के मलंचा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजुम देखा गया।
संचालक समिति के आग्रह पर समाजिक दूरी और मास्क वितरण कर लोगो को महामारी से बचाने पर जोर दिया गया। जन कल्याण हेतु महा हवन किया गया, वही मंदिर में जय बजरंग अखाड़ा के उस्ताद के निधन हो जाने के कारण समिति द्वारा अखाड़ा स्थगित कर मंदिर परिसर में विशेष प्रार्थना सभा हुआ जिसमें मंदिर समिति के साथ अखाड़ा के सभी खिलाड़ी ने दिवंगत आत्मा की शांती के लिए प्राथना किया गया।
ट्राफिक हनुमान मंदिर में भोग वितरण किया गया कमेटि का कहना है कि कोविड के कारण संयमित व छोटे आकार में पूजा अर्चना की गई।गेट बाजार के व्यापारियों ने लोग को शीतल पेयजल उपलब्ध कराया। इधर खरीदा, पुरी गेट व नई खोली सहित शहर के हनुमान मंदिर में भी आज विशेष पूजा अर्चना की गई।
Leave a Reply