May 11, 2025

साउथ साइड इलाके में झाड़ियों में लगी आग, दमकल की मदद से पाया गया काबू

0
20210405_215120

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या 27 के बंगला साइड इलाके में माता मंदिर के पास स्थित जंगल इलाके में आज अचानक लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया।

मंदिर कमेटि से जुड़े एस राजू ने बताया कि लगभग पौने बारह बजे आग देख तुरंत दमकल विभाग को खबर दी गई जिसके बाद दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंचकर करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

पता चला है कि रेल के बिजली केबुल को क्षति पहुंची है। गर्मी के कारण सूखे झाड़ियों में जल्द आग लग गई आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इधर रेल पुलिस आग लगने की वजह का पता लगाने में जुट गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *