चाय की तलब हो तो कौशल्या के चाय सुट्टा बार चले आइये, मिट्टी के कुल्हड़ में चाय काफी का आनंद स्नैक्स संग उठाइये

खड़गपुर। चाय की तलब हो तो कौशल्या के चाय सुट्टा बार चले आइये जहां आपको कुल्हड़ में चाय पीने मिलेगी  बांग्ला नववर्ष की संध्या जब बार का उद्घाटन हुआ तो चाय का जायका लेने बड़ी संख्या में लोग उमड़े

व संगीत के साथ चाय का आनंद लिया। टीम चाय सुट्टा बार का कहना है कि शहर में लोगों के लिए अच्छी चाय कैफे नहीं था इसी जरुरत को पूरा करने के लिए इंदौर की कंपनी चाय सुट्टा बार का शाखा खोला गया।

जिसमें सप्ताह में सातों दिन आप अलग अलग फ्लेवर में चाय, काफी का आनंद ले सकते हैं। बार में 78 किस्म के स्नैक्स भी उपलब्ध होगी।

ज्ञात हो कि अभिषेक दुबे की शुरु की गई बार की शाखा देश भर में है। उद्घाटन समारोह पूर्व पार्षद देबाशीष चौधरी, बेला रानी अधिकारी व कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *