समाज का मजबूत स्तंभ है नारी – इन शब्दों के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने खड़गपुर कारखाना में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

खड़गपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना की ईकाई ने खड़गपुर कारखाना में कार्यरत महिला सहकर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना इकाई के कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, संगठन मंत्री कौशिक सरकार,खजांची राजेश चौधरी, शाखा तीन के कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश्वर राव तिरूपुराना, शाखा सचिव किशन कुमार, सहायक सचिव प्रकाश रंजन तथा अन्य पदाधिकारी गण यथा वी. टी. राव, उमा शंकर प्रसाद, मनोज कुमार यादव, किशोर कुमार सिंह, अमित प्रसाद राय, रमाकांत, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।

महिला पदाधिकारियों में निशा कुमारी, सौमिता विश्वास, मंगली सोरन, मनाली सरकार, लवली आदि ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर कारखाना सचिव पी. के. कुंडु ने महिला सहकर्मियों को बधाई दी तथा उनके अच्छे स्वास्थय की कामना की। कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा ने कहा कि नारी समाज का मजबूत स्तंभ है, बिना नारी के समाज अधूरा है। इसलिए नारी का सम्मान करना प्रत्येक पुरूष का कर्तव्य है। मां, बहन, पत्नी, बेटी, दोस्त या सहकर्मी के रूप में नारी का योगदान अतुलनीय और महत्वपूर्ण है। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के लिए मातृशक्ति सर्वदा पूजनीय रहा है। “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः” यह दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ का मूलमंत्र रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *