March 4, 2025

जब टीएमसी करने के अपराध में मंच में ही उठकर बैठक करने लगे नेता, नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को हराएंगे: शुभेंदु

0
20210304_005341

खड़गपुर। जब टीएमसी करने के अपराध में मंच में ही उठकर बैठक करने लगे नेता। उक्त घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला विधानसभा सीट के लिए चकगोपीनाथपुर में प्रचार के लिए सभा मे घटी।

खड़गपुर दो नंबर ब्लाक के उपसभापति सुशांत पाल बुधवार को  टीएमसी छोड़ भाजपा में  शाामिल हो गए व मंच में ही उठकर बैठक कर टीएमसी करने के लिए माफ़ी मांगने लगे।सभा  को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम सीट पर उनकी पार्टी चाहे जिसे भी उम्मीदवार घोषित करे लेकिन वे ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से खुद दायित्व लेकर हराएंगे। ज्ञात हो कि नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आज उसके जवाब में शुभेंदु ने उक्त बातें कही फिर चलगोपीनाथपुर में वक्तव्य देने के बाद वे भाजपा के दूसरे बड़े नेताओं के साथ उम्मीदवारों के लिस्ट की समीक्षा हेतु दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed