Police seized a pistol, 2 ammunition & a motorbike before voting in ​kgp during nakacheking in kaushallya

Kharagpur, Fakira Nayak(28yrs) s/o Pardeshi of Nimpura Harizanbasti, was arrested by police. Police says accused were checked and it was detected that m/cycle rider was carrying one improvised 7 mm pistol loaded with 2 live ammunition and the m/cycle was having no valid paper.

KGP (T) PS Case No. 138/2021 Dt. 26.3.2021 u/s 21(1-B)a/27 Arms Act r/w 414 IPC was started. Ic kgp t ps raja Mukherjee said it was an achievement of NAKA checking at kaushaly in view of ensuing Assembly Election 2021.

खड़गपुर शहर के तालबगिचा इलाके में खड़गपुर के विधायक तथा तृणमूल उम्मीदवार प्रदीप सरकार के समर्थन में युवा तृणमूल की ओर से आयोजित सभा में भाजपा समर्थकों द्वारा बाधा उत्पन्न करने के बाद इलाके में शांति का माहौल बिगड़ गया। घटना के विरोध में तृणमूल कार्यकर्ताओं के देर रात तक प्रदर्शन किया। बाद में खबर मिलने पर भारी पुलिस वाहिनी इलाके में पहुंची व हालात को अपने नियंत्रण में लिया। तृणमूल ने बताया कि कल चल रही सभा के दौरान जब विधायक खुद अपनी बात रख रहे थे उस वक्त बाप्पा घोष नामक भाजपा समर्थक सभा में बाधा डालने के लिए पहले बाईक चलाकर वहां आया व फिर वहीं बाईक रोककर जोर जोर से हार्न बजाने लगा बाद में उसने एसक्लेटर फुल करके वहां धुंआ फैला दिया। सभा में मौजूद लोगों के समझाने के बाद वह उस समय वहां से चला गया लेकिन फिर थोड़ी देर बाद आकर तृणमूल के पताका व बैनरों को फाड़कर नीचे फेंकने लगा। बाद में तृणमूल समर्थकों ने घटना के विरोध में बाप्पा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए वहां प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस से अनुमति लेने के बाद ही सभा का आयोजन किया गया था व इस तरह विरोधी पार्टियों की सभा में बाधा उत्पन्न करना व उनके झंडों को फाड़कर नीचे फेंकना यह निर्वाचन कमीशन की नियमों के खिलाफ है इसलिए बाप्पा घोष की गिरफ्तारी होनी चाहिए। बाद में पुलिस वहां पहुंची व प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link