20 मार्च को खड़गपुर में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा, तैयारियां शुरू

खड़गपुर। आगामी 20 मार्च शनिवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़गपुर के बीएनआर ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी अपने की सभा को लेकर  ग्राउंड में तैयारियां शुरु हो गई है।

आज तैयारियां व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एडीशनल जिला  शासक सुदीप सरकार, एडीशनल एसपी राणा मुखर्जी, महकमा शासक अजमल हुसैन, एसडीपीओ दीपक सरकार समेत केंद्रीय वाहिनी के जवान  ग्राउंड पहुंचे व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । ज्ञात हो कि इससे पहले भी 2016 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी दिलीप घोष के समर्थन में वोट मांगने खड़गपुर पहुंचे थे उस समय बी.एन.आर ग्राउंड में सभा का आयोजन हुआ था। भाजपा नेता  तुषार  का कहना है कि इस बार प्रधानमंत्री की सभा में डेढ़ लाख की  रिकार्ड भीड़ होने की संभावना हेै व निर्वाचन कमीशन को भी इस बात से अवगत कराया गया है। इसलिए अबकी बार प्रशासन सतर्कता बरत रही है । ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी खड़गपुर की सभा से हिरणमय चटर्जी के अलावा आस-पास के विधानसभा क्षेत्रों के कुल 19 भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *