खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा में नदी पर लोआदा पुल बनवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने चुनाव प्रचार करने पहुंची भाजपा की उम्मीदवार व पूर्व आईपीएस भारती घोष को घेरकर अपनी बात रखी। ज्ञात हो कि प्रार्थी घोषित होने के बाद से भारती घोष अपने चुनावी इलाके डेबरा में लगातार प्रचार करने में जुटी हुई है। वो हर दिन कई किलोमीटर रैलियां कर रही है तो कई सभाओं में भी उपस्थित हो रही है।
ऐसी ही एक काली पूजा के आयोजन में जब वे डेबरा के गोलग्राम गांव में पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर पुल बनवाने की बात कही। लोगों का हुजुम इतना उमड़ पड़ा कि उनके सुरक्षा में लगे 6 बाडीगार्डस् को भी उन्हें सेफ रखने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी। लोगों का कहना है कि वामपंथी की सरकार के समय से वहां पुल बनाने की मांग लगातार उठ रही हे लेकिन न तो वाम की सरकार ने और न ही तृणमूल सरकार ने वहां पुल बनाने पर जोर लगाया। इसलिए वे लोग अब भाजपा सरकार से उम्मीद रख रहे है कि वे वहां पर पुल बनाने पर तत्परता दिखाए। लोगों से बात करते हुए भारती घोष ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो उनकी बात केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखेगी। ज्ञात हो कि वहां पुल बनने से केवल गोलग्राम के लोगों को ही नही बल्कि आसपास के मालिघाटी, भवानीपुर व भरतपुर जैसे कई और गांवों के लोगों को भी फायदा होगा। ज्ञात हो कि भारती घाटाल लोकसभा में हार गई थी बावजूद इसके डेेेेेेबरा में भारती को 4 हजार से लीड मिली थी। भारती का मुुकाबला इस बार टीएमसी के हुमायूं कबीर से है।
Leave a Reply