April 7, 2025

खड़गपुर सदर सीट से प्रदीप सरकार फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे, टिकट न मिलने से मुनमुन नाराज

0
20210306_014936

खड़गपुर। इस बार फिर एक नए स्लोगन के साथ खड़गपुर सदर  के विधायक प्रत्याशी  प्रदीप सरकार खड़गपुर सदर सीट से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है । ज्ञात हो कि तृणमूल की प्रमुख व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी चुनाव के लिए तृणमूल के प्रार्थियों की लिस्ट की घोषणा की जिसमें खड़गपुर सदर सीट से एक बार फिर मौजूदा विधायक प्रदीप सरकार को ही उम्मीदवार घोषित किया गया। ज्ञात हो कि 2019 में खड़गपुर में हुए उपचुनाव में तृणमूल ने प्रदीप सरकार पर ही भरोसा जताते हुए “नेता नही बेटा है” के स्लोगन के साथ उन्हें चुनाव में उतारा था व उस समय प्रदीप सरकार ने भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों को वोटों के बड़े अंतर से हराया था। इस बार भी तृणमूल प्रदीप को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है व इस बार प्रदीप सरकार “सच्चा है अच्छा है” के स्लोगन के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे है जिसके लिए उन्होंने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। इधर प्रदीप सरकार को फिर से टिकट मिलने पर खड़गपुर में तृणमूल नेता देबाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन नाराज नजर आ रहे है उन्होंने अपने फेसबुक पेज में पोस्ट किया है कि बार बार विश्वास की जगह आघात नही करते।

हांलाकि उन्होंने इस मामले में मीडिया के समक्ष प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed