April 15, 2025

जय श्रीराम के नारे से अगर लोगों की समस्या कम होने लगे तो बेशक नारे लगानी चाहिए: कन्हैया

0
20210323_024644

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर में आयोजित लेफ्ट की जनसभा में भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर हुए हिंसा में अपने परिवार वालों को खोया है वे लोग जानते है कि भाजपा केवल धर्म की राजनीति करती है। भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाती है। उन्होंने कहा कि इस देश को आजादी दिलाने में रामप्रसाद बिस्मिल व अश्फाक उल्ला खान ने एक साथ शहादत दी थी। लेकिन भाजपा उस विरासत को मिटाना चाहती है इसलिए जनता को प्रजा की तरह नही बल्कि एक नागरिक की तरह सोचना होगा कि असल में देश में अमन शांति कैसे कायम होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिर्फ जय श्रीराम के नारे से अगर लोगों की समस्या कम होने लगे तो बेशक नारे लगानी चाहिए। लेकिन ऐसा होगा नही जय श्रीराम के नारे लगाने से पेट्रोल का दाम कम नही हो जाएगा। और जो लोग कह रहे है कि लेफ्ट को मौका देकर देख लिया फिर टीएमसी को मौका देकर देख लिया तो इस बार नई पार्टी भाजपा को मौका दिया जाए तो ऐसे लोगों से उन्होंने कहा कि भाजपा 2005 से बिहार की सत्ता में काबिज है लेकिन बिहार का भला हो पाया क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *