April 15, 2025

जंगल से हिरण के बच्चे का शव बरामद, कुत्तों के काटने से मारे जाने की आशंका

0
20210303_235439

खड़गपुर। झाड़ग्राम जिले के सांकराईल थाना के दुर्गापुर नामक गांव के जंगल इलाके से आज सुबह एक हिरण के बच्चे का शव मिलने से इलाके में कौतूहल का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक शव के शरीर पर काटने के कई निशान है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुत्तों के काटने के कारण उस शावक की मौत हुई है। गांव वालों के मुताबिक दो दिन पहले उन्होंने गांव के जंगल इलाके में उस हिरण के बच्चे को देखा था जोकि अपने दल से बिछड़कर वहां आ पहुंचा था। बाद में उन्होंने उस बच्चे को पकड़कर वन विभाग को सौंपने कि कोशिश की लेकिन वे उसे पकड़ने में कामयाब नही हो सके व आखिरकार आज उसकी लाश जंगल से मिली। गांव वालों के मुताबिक पानी कि तलाश में वह शावक जंगल से बाहर आया होगा व कुत्तों की नजर उस पर पड़ गई जिसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी जान चली गई। बाद में खबर मिलने पर वन्य विभाग के लोग वहां पहुंचे व शव को बरामद कर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *