May 4, 2025

खड़गपुर टीएमसी में आया भूचाल, देबाशीष चौधरी नें पार्टी पदाधिकारीयों पर लगाए गंभीर आरोप,  कई पदों  से दिया इस्तीफा,  पार्टी  छोड़ने की अटकले हुए तेज

0
20210307_023645

मनोज कुमार साह:- पार्टी के लिए सर्वस्व लुटाने के बावजूद भी पार्टी और आला कमान ने हीन भावना का परिचय दिया है यह कहना है खड़गपुर के राजनीति के प्रमुख खिलाड़ीयों में से एक देबाशीष चौधरी (मुनमुन) का। कल टी.एम.सी. सुप्रिमों के प्रत्याशीयों के नाम घोषणा के बाद से ही ऐसी अटकले लगाई जा रही थी व बगावती तेेेवर बनाए थे मुुुनमुन। आज मिडिया कर्मीयों से बात करते हुए चौधरी ने बताया कि, “मैने पार्टी के सिद्धांतो का पालन पूरी निष्ठा के साथ किया है” जब पार्टी फर्श पर थी तब मैने ही खड़गपुर की जनता को भरोसे मे लिया और पार्टी मजबूत किया। अजित माईती और दीनेन राय पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुनमुन ने बोला कि ऐसे अमानवीय चेहरे वाले लोगों के कारण पार्टी टूट के कगार पर है, अपने जीवन के बहुमूल्य 21 वर्ष रात-दिन घर परिवार को छोड़ कर पार्टी की सेवा में लगा रहा परन्तु दुख की घड़ी में पार्टी के आला नेताओं ने अपना रंग दिखा दिया। शुभेन्दु अधिकारी, मुकुल राय के साथ  मैने पार्टी का दामन नही छोड़ा था। मेरी नाराजगी मेरी निजी विचारधारा है और मेरा भी विरोध करने का अधिकार है और मुझे इससे कोई वंचित नही कर सकता। आगे कि रणनिती पर मुनमुन ने कहाँ कि मैं जल्द ही कोई ठोस फैसला लेने में सक्षंम हो रहा हूँ और उचित समय पर सब जानकारी सांझा करूंगा। कयास लगाया जा रहा है कि मुुुनमुुुुन रविवार ही भााजप में शाामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *