अधेड़ की खड़गपुर  रेलवे प्लेटफार्म पर अस्वाभाविक मौत, वृद्ध ने विषपान कर की खुदकुशी

 खड़गपुर, खड़गपुर रेलवे प्लेटफार्म पर पूर्व वर्दमान जिला के रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति की अस्वाभाविक परिस्थिति में मौत हो गई।मौत का सटीक कारण जानने के लिए खड़गपुर की रेल राजकीय पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार पूर्व वर्दमान जिला के श्यामसुंदर थाना इलाके के पॉलसन गांव में रहने वाला दिनाबन्धु गुहा (54) पेशे से राजमिस्त्री था।वह सोमवार की शाम अपने तीन दोस्तों के साथ अपने गांव से ओडिशा के सोरो इलाके में काम करने के लिए जा रहा था। वे लोग सोमवार की शाम खड़गपुर से सोरो जाने के लिए ट्रेन पकड़ने ही वाले थे कि तभी दिनाबन्धु की तबियत बिगड़ गई।उसके सहकर्मी ने जाकर स्टेशन प्रबंधक से सम्पर्क किया।स्टेशन पर तैनात डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार मृतु के समय उसके मुंह से झाग और खून निकल रहा था, जिस कारण पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।

वृद्ध व्यक्ति ने विषपान कर की खुदकुशी

खड़गपुर : खड़गपुर महकमा के सवांग थाना इलाके में रहने वाले एक वृद्ध ने विषपान कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मृतक का नाम बोयधर टुडू (60) बताया जाता है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सवांग थाना इलाके के कृष्णपालशी गांव में रहने वाला बोयधर टुडू अत्यधिक मात्रा में शराब पीने का आदि था।वह कभी कभार शराब के नशे में अपने घर पर आकर अपनी पत्नी से नोकझोंक करने के बाद घर से निकल जाता था।मंगलवार की सुबह भी वह नशे की हालत में घर पर आकर अपनी पत्नी से झगड़ा कर चला गया।दोपहर के समय कुछ लोगो ने देखा कि वह घर के कुछ दूरी पर सड़क किनारे पड़ा हुआ है।लोगो ने समझा कि वह नशे की हालत में पड़ा हुआ है।किंतु शाम के समय उसका बेटा जब उसे लेने गया तो उसने देखा कि उसके मुंह से झाग निकल रहा है।स्थानीय लोगों की मदद से उसे सवांग ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उसने किसी तरह का कीटनाशक दवा खा लिया है।डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा कर उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया किंतु कुछ देर उपरांत उसने दम तोड़ दिया।अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *