गुटबाजी के कारण गोली लगने से तृणमूल कर्मी की मौत, तृणमूल नेता अजित माइती ने भाजपा पर लगाया आरोप 

 खड़गपुर, मंगलवार की रात  खड़गपुर महकमा के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के मकरामपुर इलाके के अभिरामपुर गांव में टीएमसी की गुटबाजी के कारण बमबारी एवं गोली चलने की घटना प्रकाश में आया है। घटना में गोली लगने से से युवक की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल है । मृतक का नाम सौभिक दोलाई (26) बताया गया है।जानकारी  के अनुसार मंगलवार की रात 10 बजे कुछ तृणमूल कर्मी अपने इलाके अभिरामपुर मे वार्तालाप कर रहे थे तभी विरोधी गुुट के लोगों ने उनके ऊपर बमबारी की ओर गोलियां चलाईं। खबरों के अनुसार इस घटना में कुल चार लोग घायल हुए जिन्हें पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कालेज स्थानांतरित कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार मेदिनीपुर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सको ने सौभिक दोलाई नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस घटना के बारे मे तृणमूल के जिला सभापति अजित माइती ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि इस घटना को भाजपा कर्मियों ने अंजाम दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा डर के कारण तृणमूल समर्थकों के ऊपर हमला करवा कर रही हैं लेकिन कुछ भी करने के बाद जीत चुनाव में तृणमूल की होगी।वही भाजपा नेता समित दास ने पलटवार करते हुए कहा कि यह  घटना तृणमूल की आपसी विवाद है और भाजपा को बदनाम करने की साजिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *