May 16, 2025

खड़गपुर में धूमधाम से किया गया माँ वीणावादिनी की पूजा 

0
FB_IMG_1613502190565

खड़गपुर, खड़गपुर प्रेस क्लब की ओर से सरस्वती  पूजा क्लब  प्रांगण में  किया गया. वार्ड संख्या 29 के ब्वायज स्पोर्टिंग क्लब ने इस वर्ष अपने क्लब का 56 वां पूजा  धूमधाम से  मनाया. इस  मौके पर क्लब के सचिव शिव शंकर ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर क्लब मैदान पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, एवं बुधवार की शाम जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया जाएगा।वहीँ यंग ब्याज क्लब ने भी इस वर्ष अपने क्लब का 50 वा वर्षगांठ मना रहा है ।

क्लब के सचिव कमल किशोर खन्ना ने बताया कि 50 वी वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है एवं साथ ही साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।वार्ड संख्या 27 मे स्थित लवर्स इलेवन क्लब की ओर से भी धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।यहाँ के सदस्य आशीष कुमार ने बताया कि इस मौके पर कोरोना से गुजरे हुए वर्ष 2020 की तर्ज पर झांकिया बनाई गई है।मालूम हो कि इन सभी पंडालों को देखने के लिए मंगलवार की शाम सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *