डकैती से निपटने के लिए खड़गपुर टाउन थाना आईसी ने की बैंक मैनेजर्स व पेट्रोल पंप मालिकों के साथ मीटिंग

खड़गपुर। खड़गपुर शहर में पेट्रोल पंप, व एटीएम जैसे जगहों पर हो रही डकैती से निपटने के लिए  खड़गपुर टाउन थाना के इंचार्ज राजा मुखर्जी ने शहर में व आस-पास स्थित सभी पेट्रोल पंप के मालिकों व बैंकों के मैनेजर्स के साथ एक मीटिंग की। इस अवसर पर आईसी राजा मुखर्जी ने सभी मैनेजर्स व पेट्रोल पंप मालिकों से डकैती को रोकने के लिए पुलिस के सुझाव को मानने के लिए कहा। जिसके तहत सभी मैनेजर्स से उनके बैंकों में सभी छोटे-बड़े पदों पर काम करने वाले सफाई कर्मी से लेकर हेड एकाउंटेंट तक के लोगों की पर्सनल आइडेंटिटी उसने वाहन, घर का पता, मोबाइल नंबर्स पुलिस के साथ साझा करने को कहा गया। इसके अलावा कैश वाहन जब पैसे लेकर एक बैंक से दूसरे बैंक या एटीएम में पैसे डालने जाते है उस समय पुलिस को पहले ही सूचना दी जाए अगर जरुरत पड़ने पर पुलिस भी निगरानी में कैश वाहन को ले जाया जाए। इसके अलावा बैंक के खुलते समय जिस वक्त सफाई कर्मी साफ सफाई कर रहे होते है व दोपहर में लंच के टाइम ऐसे में भीड़ कम रहने से उस समय ही डकैती का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है।

ऐसे समय में बैंक कर्मचारियों को ज्यादा सावधान रहने को कहा गया। इसके अलावा बैंकों के सभी एंट्री गेट व कैश काउंटर, कैशियर व लाकर के पास तथा कैश पेटी के समक्ष सीसीटीवी की सुनिश्चितता रहनी चाहिए तथा बैंकों में कम से कम दो तीन जगहों पर सायरन बजाने का बटन होना चाहिए व बैंक में पुलिस अधिकारीयों का नंबर डिस्प्ले होना चाहिए ताकी किसी आपातकाल की स्थिति में कोई भी तुरंत पुलिस को सूचना दे सके। बैंक में आने जाने वाले लोग अगर किसी भी तरह से संदिग्ध नजर आते है तो उसपर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा पेट्रोल पंप मालिकों को भी अपने पंप पर पहले के मुकाबले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी होगी। पुलिस का कहना है कि सभी मैनेजर्स व पंप मालिक इन सभी सुरक्षा व्यवस्था में अगर पुलिस का साथ देंगे तो पुलिस डकैती को रोकने में काफी हद तक कारगर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *