April 13, 2025

हांथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत

0
20210201_124732

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी थाना इलाके के मथुरापुर नामक गांव में हांथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाक मनसा महतो(38) बताया जा रहा हेै जोकि उसी मथुरापुर गांव का ही रहने वाला था। पता चला है कि पिछले कई दिनों से लालगढ़ रेंज फारेस्ट इलाके का एक वयस्क हांथी अपने दल से बिछड़कर रिहायशी इलाकों में घुम रहा था कई बार गांव वालों ने वन्य विभाग से इसकी शिकायत भी कि लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया। कल दिन में भी जब हांथी रिहायशी इलाके की ओर बढ़ रहा था तभी गांव वालों ने उसे जंगल की ओर भगा दिया लेकिन फिर रात में हांथी दोबारा गांव कि ओर आ गया और आखिरकार कल शाम जब वह व्यक्ति जंगल में तालाब के समीप गया तो वहां उसका हांथी से आमना-सामना हो गया और हांथी ने अपनी सूंड़ से उसपर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर गांव वालों ने वन्य विभाग को खबर दी। वन्य विभाग घटना स्थल पहुंचकर शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। इधर वन्य विभाग की टीम हांथी को ढूंढने में लगी है। घटना से गांव में शोक पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *