खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे तृणमूल नेता मदन मित्रा ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि चुनाव में खेलने के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं को हाॅकस्टीक, विकेट, बैट जैसे चीजों की आवश्यकता पडे़गी जोकि वह कोलकाता से भिजवा देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आठ चरणों में चुनाव कराने से भाजपा चुनाव जीत नही जाएगी बल्कि यह हमारे कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है वे अब चुनाव में हर जगह जाकर खेल सकेंगे। मदन मित्रा के इस बयान पर जवाब देते हुए भाजपा ने कहा कि तृणमूल की जो मार पिटाई व गुंडों वाली जो विचारधारा है वह अब उनके नेता सामने से आकर कह रहे है लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है व उन्हें चुनाव में जवाब देगी। ज्ञात हो कि डेबरा के उत्सव में पहले दिन हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी। उत्सव के आयोजकों ने बताया कि सांस्कृतिक उत्सव आठ दिनों तक चलेगा जिसमें कई सारे जामे माने कलाकार उपस्थित होंगे व अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे।
Leave a Reply