चेयरमैन ट्राफी के प्रथम सेमीफाइनल में वार्ड 18 का मुकाबला 27 से, जबकि दूसरे में 6 भिड़ेगे 15 से , फाइनल में मुख्य अतिथि होंगे पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार

खड़गपुर। मां माटी मानुष चेयरमैन ट्राफी के छठवें दिन आज क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हुए। जिसमें वार्ड 18 ने वार्ड 24 को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वार्ड 18 की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने नाबाद 95 रनों की पारी खेली। वार्ड 18 का छह ओवरों में स्कोर 128 रहा। उसके जवाब में वार्ड 24 की टीम‍ सिर्फ 68 रन ही बना सकी। वहीं  15 नंबर वार्ड ने 11 नंबर वार्ड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  वार्ड 27 ने चेयरमैन XI को  5 विकेट सेे व  6  ने  27 को 7 विकेट से हरा सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। ज्ञात हो कि 14 फरवरी को फ्लड लाइट्स में सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले होंगे। सुत्रों के मुताबिक फाइनल मुकाबले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *