खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना के गोलग्राम में सीपीएम द्वारा आयोजित एक समावेश को संबोधित करते हुए मो. सलीम ने कृषि बिल की आलोचना की व कहा कि वाम गठबंधन ही चुुनाव जीतेेगी जीतेगी। सीपीएम नेता मो.सलीम ने विरोधी कार्यकर्ताओं को चेतायाा कि अगर नहीं सुधरे तो फोटो फ्रेम में आएंगे। आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वरिष्ठ वाम नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि बूथ अंचल पर झमेला करने पर विरोधी पार्टियों के नेताओं को भुगतना होगा। उन्होने हुंकार भरते हुए कहा कि अभी तो खेल शुरु हुआ है तृणमूल सोच रही है कि सभी विरोधियों को साइड कर खाली मैदान में गोल करेगी लेकिन तृणमूल ऐसा कर नही सकेगी। अगर तृणमूल के लोगों ने चुनाव में कुछ गड़बड़ी व झमेला करने कि सोच छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोस्टर व बैनर पर ममता, शुभेंदु व मोदी की फोटो लगाने से अच्छा बुथ लेवल के स्थानीय नेता अपनी फोटो घर में टांग कर रखे. क्योंकि चुनाव के समय झगड़ा करने पर फोटो पर माला लगाने के काम आएगा।
Leave a Reply