खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में वोट कर्मियों को कोविड वैक्सीन देने की प्रकिया मंगलवार से शुरू होने की उम्मीद है । जिले के उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्यशंकर सारंगी ने बताया कि आने वाले अप्रैल महीने से राज्य में विधानसभा चुनाव होने है जिसके लिए कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर वोटिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी कर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। सारंगी ने बताया कि जिले में महिला व पुरुष मिलाकर लगभग 29,590 वोट कर्मी है जिनका नाम वैक्सीनेशन के लिए सरकार के स्वास्थ्य पोर्टल में दर्ज किया गया है जिले के केंद्रों 36 वैक्सीनेशन केंद्रों में वैक्सीन देने का काम चालू होगा। खड़गपुर महकमा अस्पताल के सुपरिटेंडेंट कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि मंगलवार से वैक्सीन शुरु होने की संभावना इसके अलावा वोटिंग प्रक्रिया में शामिल पुलिस, केंद्रीय वाहिनी को भी कोविड वैक्सीन दिया जाएगा। इधर कोरोना वारियर्स को वैक्सीन देने का दूसरा फेज भी चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैक्सीने देने की प्रक्रिया पुरी तरह से नियंत्रण में है व अब तक वैक्सीन लेने वालों में किसी भी शख्स में इसका कोई साइड इफेक्ट नही देखा गया जिससे सभी संतुष्ट है।
Leave a Reply