व्यापारी की गला रेत हत्या, लाश कार से बरामद होने से सनसनी स

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी थाना इलाके के रहने वाले अरविंद सिंह राय(47) उर्फ खोका सिंह नामक व्यापारी की गला कटी लाश लहुलूहान अवस्था में खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के डेबरा टोल प्लाजा के समीप बुड़ामाल इलाके में एक गाड़ी से मिली। पता चला है कि अरविंद सिंह सालबनी के एक बहुत ही जाने-माने व प्रतिष्ठित व्यक्ति थे वे सालबनी में कई क्लबों व एनजीओ के साथ भी जुड़े हुए थे व बहुत से सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते रहते थे। ऐसे में उनकी हत्या से पुरे सालबनी के लोग अचंभित व शोक में है। पता चला है कि अरविंद अक्सर अपने व्यापार के

सिलसिले में ट्रैवल करते रहते थे। रविवार दोपहर भी वह खाना खाने के बाद गाड़ी लेकर व्यापार के काम से निकले व फिर वापस लौट कर नही आए। बाद में अगले दिन उनकी लाश डेबरा टोल प्लाजा के समीप राज्य सड़क से मिली। पुलिस के मुताबिक किसी ने धारदार हथियार से उनका गला काट दिया। पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए ले गई व इधर परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *