May 17, 2025

खड़गपुर की युवती का मेदिनीपुर रेल फाटक के निकट शव बरामद, प्रेम प्रसंग का मामला

0
IMG-20210225-WA0078

खड़गपुर, खड़गपुर टाउन थाना  के भगवानपुर की रहने वालीयुवती का  शव रेल राजकीय पुलिस ने मेदिनीपुर रेल स्टेशन के समीप बरामद किया।मृतका का नाम सरस्वती निषाद उर्फ़ मोनिका है । पता चला है कि वह किसी शादी शुदा युवक के संग प्रेम प्रसंग में थी। मंगलवार  की दोपहर  से  वह लापता  थी  खड़गपुर टाउन थाना में  इस संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी।ट्रेन से  धक्का लगने से उसकी मौत हुई या किसी अन्य कारण से इसकी जांच जा रही है। युवती के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *