Home crime बसंत पंचमी मेला घूमने गये हादसों में तीन लोगों की मौत, एक की तालाब, दूसरे की ट्रेन व तीसरे की सड़क हादसे में हुई मौत

बसंत पंचमी मेला घूमने गये हादसों में तीन लोगों की मौत, एक की तालाब, दूसरे की ट्रेन व तीसरे की सड़क हादसे में हुई मौत

0
बसंत पंचमी मेला घूमने गये हादसों में तीन लोगों की मौत, एक की तालाब, दूसरे  की ट्रेन व तीसरे  की सड़क हादसे में हुई मौत

खड़गपुर, खड़गपुर महकमा अंतर्गत तीन अलग अलग थाना इलाको में तीन लोगों की अस्वाभाविक परिस्थिति में  मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के बलरामपुर इलाके में रहने वाले श्रीदाम मुर्मु (39) अपने रिश्तेदारों और मित्रों के संग सबंग इलाके में किसी मित्र के यहाँ वसंत पंचमी के उत्सव पर गया हुआ था।वहाँ से कार्यक्रम की समाप्ती पर अपने मोटरसाइकिल पर वापस घर की ओर लौट रहा था, बताया जाता है कि तेमाथानी के समीप राज्यमार्ग  पर किसी अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया।उसे गंभीर हालत में खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दूसरी घटना महकमा के बेलदा थाना क्षेत्र के घटित हुआ, उसी इलाके के रहने वाले बुधु सिंह (37) सरस्वती पूजा उत्सव के अवसर पर आयोजित एक मेले से घर लौट रहा था।मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मिर्गी के रोग से ग्रस्त था।मृतक के परिजनों का अनुमान है कि संभवतः वह किसी काम से तालाब के समीप गया होगा और वहाँ बीमारी का दौरा पड़ने के कारण वह तालाब में गिर गया, जहां उसकी मौत हो गई।वही दूसरी ओर पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांशकूड़ा थाना इलाके के लखाकुड़ी गांव के रहने वाले सुब्रत दोलाई (29) बसंत पंचमी पर आयोजित मेले को घूमने मादपुर आया हुआ था।सूत्रों के अनुसार वह ट्रेन पकड़ने के लिए मादपुर स्टेशन पर रेल लाइन पार कर रहा था, तभी वह एक ट्रेन की चपेट में आ गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है जबकि घटना  से  इलाके  में  शोक व्याप्त है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here