खड़गपुर के मथुराकाठी में फायरिंग से युवक की मौत, दहशत में बदला नववर्ष की खुशी 

✍ रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर ,नए साल की संध्या में  खड़गपुर शहर के मथुराकाठी स्थित बेबी रानी मैदान के पीछे एक युवक की बदमाशोंने गोली मारकर हत्या कर दी गई मृतक युवक अर्जुन सोनकर (29) खरीदा गुरुद्वारा  के समीप नवरंग बस्ती का रहने वाला था। मृतक के पिता हेमा का कहना है कि अर्जुन मनी लेंडिंग का काम करता था। शुक्रवार को दोपहर 3.30  में अपना स्कुटी लेकर निकला था घर में मछली भात बना था पर काम की बात कह घर से बिना  खाए निकल गया। शाम लगभग 6.30 बजे वह अपने वाहन पर सवार होकर किसी कार्य से जा रहा था।तभी किसी अज्ञात लोगों ने उसे रोका व फायरिंग कर दी।जिससे घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।अंत्यपरीक्षण के  लिए उसे खड़गपुर  महकमा अस्पताल ले जाया गया। पता चला है कि युवक पर भी आपराधिक मामले दर्ज है  व गोलबाजार फायरिंग मामले में  गिरफ्तार भी हो चुका है सट्टा बाजी में भी संलिप्तता का आरोप है।  पता चला है कि युवक का डान श्रीनू  से भी संपर्क रहा है। पुलिस युवक का मोबाइल  जब्त किया है  हालांकि  खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से औपचारिक रूप से इस बारे मे पुष्टि नहीं कि गई है कि किस कारण उसकी हत्या की गई है पश्चिम मेदिनीपुर जिले के  एसपी दीनेश कुमार का कना है कि घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है ।मृतक के पिता हेमा के अनुसार उसके शरीर के छाती के हिस्से में दो गोली लगी है। पता चला है कि युवक  के पिता पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे वार्ड 19 के पूर्व  पार्षद के पति राजू गुप्ता का कहना है कि अर्जुन कुछ दिनों के लिए  टीएमसी  पार्टी से भी जुड़े थे। घटना को लेकर खड़गपुर शहर मे दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *