May 14, 2025

विवाहित युवक की ट्रेन से कटकर मौत, विवाहेत्तर संबंध का है मामला 

0
20210106_233737

खड़गपुर : शादीशुदा होने के बावजूद भी दूसरी युवती के प्रेम में पड़े एक युवक की  ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई।मृतक का नाम बिसु दास (19) बताया जाता हैमृतक के बड़े भाई राजू दास से मिली जानकारी के अनुसार खड़गपुर नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड इलाके में रहने वाला बिसु दास का विवाह एक वर्ष पूर्व हुआ था। वह खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करता था।बताया जाता है कि वह एक दूसरी युवती के प्रेम करता था और मंगलवार की दोपहर दोनो घर से भागने वाले थे।इस बात की जानकारी बिसु के माता और उसकी पत्नी को लगी।खबर लगते ही दोनों उसे खोजते हुए खड़गपुर स्टेशन पहुंचे।अपनी पत्नी और माँ को देखकर वह वहाँ से भागने लगा।इस बीच वह युवती भी उसे छोड़कर भाग गई।बताया गया कि बिसु दास वहाँ से भागते हुए गया और वहाँ से गुजर रही एक मालगाड़ी के सामनेआने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई  खड़गपुर रेल राजकीय पुलिस थाना  प्रभारी राजीव सिन्हा काकहना है कि दुर्घटनावश  युवक की मौत हुई। पुलिस शव को अपने कब्जे में ले अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर  पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *