April 30, 2025

फिल्मी डायलाग से शुभेंदू पर हमला किया तृणमूल नेता मदन मित्रा ने

0
20210123_115041

खड़गपुर। तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी पर आपत्तिजनक बयान देते हुए तृणमूल नेता मदन मित्रा ने कहा कि दूध मांगोगे तो खीर देंगे लेकिन अगर शुभेंदु अधिकारी केशपुर व नंदीग्राम मांगेगे तो चीर देंगे। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर ब्लाक के आनंदपुर में शुभेंदु अधिकारी की सभा के बाद तृणमूल की ओर से उसी मैदान में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल नेता मदन मित्रा ने उक्त बातें कही। हांलाकि बाद में उन्होंने अपना बयान बदलते हुए यह कहा कि वह नही बल्कि जनता शुभेंदु अधिकारी को चीर देगी।

इस अवसर पर शुभेंदु व मुकुल राय पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सारदा व नारदा कांड में दोनों नेता शामिल थे उन्होंने यह साबित करने की भी बात कही। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि अगर यदी अबकी बार हाथ में तलवार लिया तो पंजा काट लेंगे। भाजपा नेताओं पर आक्रमण करने के चक्कर में मदन मित्रा गलत बयानबाजी कर गए उन्होंने कहा कि मिड डे मिल में ममता बनर्जी बच्चों को दूध भी उपलब्ध कराती है। उनके इस बयान के बाद सब सोच में पड़ गए कि दुध तो किसी स्कुल में नही दिया जाता है तो तृणमूल नेता ऐसा क्यों कह रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *