शुभेंदु ने छत्रधर को बताया जंगलमहल की अशांति का कारण, दिलीप ने भाजपा के लिए मांगे वोट

खड़गपुर। झाड़ग्राम जिले के जामदा सर्कस मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बिना नाम लिए पहले माओवादी संगठन से जुड़े छत्रधर महतो के माध्यम से तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा कि झाड़ग्राम में तृणमूल का चेहरा कौन है वही जो खुद झाड़ग्राम की अशांति का कारण है वह जो 10 साल सजा काटकर जेल से लौटा हेै जिसके कारण 37 दिनों तक झाड़ग्राम शहर बंद रहा। उन्होंने कहा कि साल 2009 में सालबनी से एक कारखाने का उद्घाटन कर लौट रहे तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के काफिले पर जिन लोगों ने हमला किया था उस संगठन का मुखिया छत्रधर महतो ही था जिसे बाद में पुलिस ने पकड़कर जेल में डाल दिया था लेकिन ममता सरकार ने छत्रधर की जेल से रिहाई करवा दी व बाद में उसे तृणमूल पार्टी में एक गुरुत्वपूर्ण पद भी दे दिया गया। उन्होंने कहा कि तृणमूल अब छत्रधर को जंगलमहल का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन याद रहे आदिवासियों का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकेगी इसलिए चुनाव में किसी और पार्टी को वोट ना देकर उन्होंने सिर्फ भाजपा को वोट देने की अपील  की। दिलीो घोष  ने चुनाव में  टीएमसी को सबक सिखाने की बात की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *