April 14, 2025

पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर लगभग 70 हजार की लूटपाट, लूटेरों ने की फायरिंग, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

0
20210129_171848

खड़गपुर। फिर एक बार खड़गपुर  में फायरिंग कर लूटपाट की घटना सामने आई। इस बार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप में फायरिंग कर करीब 70 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पता चला है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर खड़गपुर ग्रामीण थाना के  ग्रिफिंस इंटरनेशनल स्कूलखे समीप स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर कल देर रात छह बदमाश घुस आए व पंप की आफिस

को टार्गेट कर तीन राउंड फायरिंग की और वहां मौजूद दो ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट भी कि व फिर बाद में आफिस में रखे 60 हजार से ज्यादा व एक  ट्रक ड्राइवर से लगभग 4 हजार रू सहित लगभग  70 हजार रुपए लूटकर चले गए। बाद में घटना कि शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कि गई। पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पता चला है कि बदमाश लूटपाट को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए  पैदल चले गए व संभवत थोड़ी दूर पर रखे चार चक्का वाहन से फरार हो गए। ज्ञात हो कि एक माह पहले बोगदा स्थित महावीर पेट्रोल पंप से भी बदमाश लगभग 10 हजार रू लूट ले गए थे। लगातार हो रहे आपराधिक वारदातों से खड़गपुर व आसपास के लोग परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *