April 26, 2025

सिउली साहा होगी एमकेडीए का नया चेयरपर्सन, मृगेंद्र के निधन के बाद रिक्त था पद

0
20210103_182457

खड़गपुर। राज्य सरकार की ओर से केशपुर की तृणमूल विधायक सिउली साहा को मेदिनीपुर खड़गपुर डेवलपमेंट एथोरिटी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया। इस मामले में सिउली साहा ने कहा कि वह एमकेडीए का पादभार संभालने के लिए पुरी तरह तैयार है लेकिन अभी तक उन्हें सरकार की ओर से कोई पत्र नही आया है चिट्ठी आते ही वह एमकेडीए के नए चेयरपर्सन का कार्यभार संभाल लेंगी। ज्ञात हो कि एमकडीेए के पूर्व चेयरमैन मृगन माईती की मौत के बाद से वह पदभार खाली था व अब सिउली को नियुक्त किया गया।इधर ममता सरकार की ओर से शुभेंदु की जगह अर्धेदु माइति को हल्दिया डेवलपमेंट एथोरिटी का चेयरमैन बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *