Home social जय बजरंग अखाड़ा के उस्ताद के निधन से इलाके में शोक, पूरे सम्मान के साथ किया गया अन्तिम संस्कार

जय बजरंग अखाड़ा के उस्ताद के निधन से इलाके में शोक, पूरे सम्मान के साथ किया गया अन्तिम संस्कार

0
जय बजरंग अखाड़ा के उस्ताद के निधन से इलाके में शोक, पूरे सम्मान के साथ किया गया अन्तिम संस्कार

खड़गपुर, मलंचा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के अखाड़ा के उस्ताद व संस्थापक  सदस्य सीताराम साह जी का 82 साल की उम्र में शनिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पहलवान चाचा के नाम से मशहूर सीताराम इलाके में बच्चों को पुराने जमाने के शस्त्र अभ्यास करवाते तथा राम नवमी उत्सव में  अखाड़ा के कुशल  परिचालन करने  लिए विख्यात थे। शुक्रवार देर शाम अचानक उनके तबियत खराब होने के कारण उन्हें मेदिनीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और शनिवार तड़के उन्होनें अन्तिम सांस लिया। रविवार को मंदिर तालाब श्मशान घाट में हिंदू  रीति के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया गया। मेदनिपुर के सासंद व भाजपाके राज्य सभापति  दिलीप घोष ने शोकाकुल परिवार से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया। अन्तिम यात्रा में अखाड़ा कमेटी के सदस्यों नें सलामी देकर और पगड़ी पहना कर उन्हे श्रद्धांजली दी। वार्ड न. 13 के पूर्व पार्षद रमना राव, वार्ड न. 16 के पूर्व पार्षद लक्ष्मी मूर्मू, कलावती राव, जगदीश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, गुलाब चंद बोहरा, राजकुमार शिवहरे  सहित सैकड़ो लोग इस अवसर पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here