April 28, 2025

तृणमूल कर्मी की लाश फंदे से लटकी मिली

0
20210105_214701

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी थाना इलाके के मंडलकुपी इलाके में मलय सिंह(60) नामक एक वृद्ध तृणमूल कर्मी का शव फंदे से लटका बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक मलय साल 1998 से तृणमूल के साथ जुड़े हुए थे और वे पंचायत समिति के सदस्य भी थे। आज सुबह उसकी लाश उसके घर के समीप एक पेड़ से झुलती हुई देख लोगों ने पुलिस को खबर दी। बाद में पुलिस वहां पहुंचकर शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया। पता चला है कि काफी समय से वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त चल रहे थे जिसकी दवाइयां भी लगातार खाते थे। पुलिस मौत की वजह की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *