Home Uncategorized दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने मनाया गणतंत्र दिवस, Kharagpur Town Congress Celebrate 72nd Republic Day

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने मनाया गणतंत्र दिवस, Kharagpur Town Congress Celebrate 72nd Republic Day

0
दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने मनाया गणतंत्र दिवस, Kharagpur Town Congress Celebrate 72nd Republic Day

खड़गपुर ।दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन शाखा ने अपने डिवीजनल कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया। डिवीजनल समन्वयक टी हरिहर राव ने ध्वजा फहराया। कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम् व जन-गण-मन गीत कार्यक्रम से हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार कर, डिवीजनल समन्वयक टी. हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार उपस्थित थे। साथ ही साथ अन्य यूनियन पदाधिकारीगण यथा ओम प्रकाश यादव, रत्नाकर साहू, बलवंत सिंह, कौशिक सरकार, संतोष सिंह, ललित कुमार, संदीप सिंह, प्रकाश रंजन, मनोज कुमार यादव, शंभू शरण सिंह, व अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने देशवासियों को 72 वीं गणतंत्र दिवस पर बधाई दी तथा लोगों के कोरोना बीमारी पर कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दी। टी. हरिहर राव, अजय कर, पी. के. कुंडु, मनीष चंद्र झा सभी ने रेलवे कर्मचारियों व रेलवे परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।

on the other hand Kharagpur Town Congress Celebrated 72nd Republic Day.In this occasion  Advocate  Arup Verma,Damodar Rao, Kharagpur Town Congress president Amal Das, Railway Block President Madhu Kami, Kharagpur Town Youth Congress president Amit Sharma, District Chatra Parishad President Ujjal Mukherjee,Tapan Bose,Rimpy Singh,B.Kalabati,Sujit Das,Bappi Sarkar,Konis Saha,Punit Da, Amar Nath Chatterjee and others were present.

Republic day flag hosting program org by Kharagpur Garib Nawaz in debalpur. on the eve of  a free eye check up camp were org by Foundation.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here