April 27, 2025

टीकाकरण केंद्रों में पहुंची कोरोना वैक्सीन, शनिवार से दिया जाएगा वैक्सीन

0
20210115_183804

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला स्वास्थ्य दफ्तर फैमिली वेलफेयर स्टोर से  जिले के 13 टीकाकरण केंद्रों में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए गए कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को पहुंचा दिया गया। ज्ञात हो कि शनिवार  सुबह 10 बजे से सभी टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। जिले के उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्यशंकर  षाड़ंगी  ने बताया कि आज कड़ी पुलिस सुरक्षा के साथ इंसुलेटेड वैन द्वारा वैक्सीन को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज, खड़गपुर महकमा अस्पताल, घाटाल महकमा अस्पताल व सालबनी, गढ़बेत्ता, दासपुर, केशपुर, बेल्दा, खीरपाई, चंद्रकोणा समेत सभी टीकाकरण केंद्रों में पहुंचा दिया गया जहां उन्हें नियम के अनुसार 2 से 8 डिग्री टेंपरेचर के बीच स्टोर कर रखा गया है। उन्होंने बताया कि कल सुबह 10 बजे से सभी केंद्रों में वैक्सीन देने का काम शुरु हो जाएगा। वैक्सीन सबसे पहले कोरोना के फ्रंटलाईन वारियर्स जैसे डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी व आशाकर्मी को दिया जाएगा। ज्ञात हो कि पहली खेप में कुल 25000 वारियर्स को वैक्सीन देने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *