बिग बाजार ने मनाया आभार दिवस, 23-31 जनवरी तक चलेगा विशेष आफर

खड़गपुर। खड़गपुर शहर ले न्यू सेटलमेंट स्थित बिग बाजार शापिंग माॅल में बीते दिनों आभार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जो लोग कोरोना के कारण हुई लाकडाउन जैसे संकटकाल में भी बिग बाजार से जुड़े रहे ऐसे लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही इस अवसर पर सबसे सस्ते नौ दिनों का आफर लाते हुए बिग बाजार के स्टोर प्रबंधक पुष्कर लाहिड़ी ने बताया कि कोरोना काल में पुरे विश्व की तरह हमें भी संकट से जुझना पड़ा व कारोबार पर भी बुरा असर पड़ा लेकिन अब फिर से चुनौतियों का सामना करते हुए बिग बाजार आगे बढ़ने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने  बताया कि 23-31 जनवरी तक बिग बाजार अपने लगभग 90 फीसदी उत्पादों पर  छूट देने जा रही है  जिसका लाभ उपभोक्ता उठा सकते हैं। सपन गांगुली ने बताया कि कोरोना काल में जिन उत्पादों  के स्टाकों में कमी थी उसे भी पूरा कर लिया गया है। इस अवसर  पर  बिग बाजार के एडमिन देबब्रत प्रधान,  सुकांत घोष  व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *