पत्रकार पर जानलेवा हमला कर बदमाश फरार, पुलिस कर रही है तलाश

खड़गपुर। विधानसभा चुनाव से पहले मेदिनीपुर व खड़गपुर दोनों शहरों में असामाजिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। ज्ञात हो कि कल रात मेदिनीपुर शहर के अरविंदनगर इलाके में विप्लवी सब्यसाची नामक दैनिक  स्थानीय पत्रिका के पत्रकार तपन दत्त पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर फरार हो गए। पता चला है कि रात के करीब आठ बजे तपन अपनी दफ्तर बंद कर घर जाने के लिए जैसे ही मोटरसाइकिल पर सवार हुए तब तक किसी ने पीछे से उनपर लोहे की रड से जोरदार हमला किया। हमले के कारण तपन बुरी तरह जख्मी हो गए वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनके सिर पर सिलाई के कई टांके लगाए गए। फिलहाल तपन खतरे से बाहर है लेकिन अपने ऊपर हुए ऐसे जानलेवा हमले से वे बुरी तरह डरे हुए है। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस तपन का बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची व शिकायत दर्ज कर हमला करने वालों की तलाश में जुट गई है। इधर खड़गपुर शहर में गेटबाजार के बाद फिर शुक्रवार को गिरीमैदान स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से पुलिस ने डकैती  की योजना बना रहे तीन लोगों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *