दीघा में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत

खड़गपुर। दोस्तों के साथ दीघा घुमने गए अजय मुर्मु(28) नामक युवक की नहाने के दौरान समुद्र में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अजय पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी थाना के कुसुमपुर ग्राम पंचायत इलाके का रहने वाला था व पेशे से मजदूर था। बुधवार के दिन वह अपने दोस्तों के साथ ट्रक में सवार होकर दीघा घुमने के लिए गया। पता चला है कि दिन के करीब साढ़े बारह बजे दोस्तों को समुद्र में नहाता देख अजय भी समुद्र में कुद पड़ा फिर थोड़ी देर बाद अचानक ही वह समुद्र की तेज लहरों के बीच गायब हो गया। अजय कहीं दिखाई ना देता देख उसके साथ नहा रहे दोस्तों ने चींखना चिल्लाना शुरु कर दिया। आवाज सुनकर मछुआरे वहां आए व समंदर में अजय की तलाश करने लगे। अजय के डूबने वाली जगह पर काफी देर तक ढूंढने के बाद भी उसका कोई पता नही चला।

बाद में करीब एक घंटे बाद डेढ़ बजे वहां से लगभग एक किलोमीटर दुर ओल्ड दीघा के जगन्नाथ बीच पर अजय की लाश ऊफनती हुई पाई गई। अजय का शव मिलने के बाद उसके दोस्तों में मातम छा गया। इधर पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए कांथी महकमा अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *