सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के खिलाफ युवक गिरफ्तार

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना के ऊजान गांव के रहने वाले  पंचानन जाना(28) नामक युवक को पुलिस ने सोशल मिडिया पर भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने के आरोप कें गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि पंचानन को कल रात उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि भाजपा समर्थक  पंचानन के पोस्ट से इलाके में धार्मिक हिंसा भड़क सकता था इसलिए उसे आईटी एक्ट 67/67A के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा उस पर भारतीय दण्डविधी की धारा 153A, 295A व 505 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया। पता चला है कि पंचानन ने राज्य के नगर उन्नयन मंत्री फिरहाद हकीम द्वारा एनआईसीईडी जाकर कोरोना का टीका लेने व उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के खिलाफ कुछ पोस्ट किया था जिसके बाद उसकी गिरफ्तार हुई। इधर भाजपा का कहना है कि पुलिस पंचानन को झुठे आरोपों में फंसा रही है असल में पंचानन तृणमूल के गलत नीतियों का सोशल मिडिया पर अक्सर विरोध करता था इस वजह से उसे झुठे आरोपों में फंसाकर उसकी गिरफ्तारी कि गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *