April 10, 2025

शुभेंदु के बाद सौमेंदु ने भी थामा भाजपा का दामन, तृणमूल में एक पोस्ट व बाकी सब लैंपपोस्ट- शुभेंदु

0
20210102_075246

खड़गपुर। कांथी नगरपालिका के पूर्व प्रशासक सौमेंदु अधिकारी पालिका के सभी 14 पूर्व पार्षद सहित  तृणमूल से भाजपा में शामिल हो गए हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों टीएमसी ने सौमेंदु को कांथी नगरपालिका के प्रशासक पद से हटा दिया था। इधर बीते दिनों  पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन में आयोजित पहली जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल की खुब आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि था कि तृणमूल में एक पोस्ट व बाकी सब लैंपपोस्ट है। मैं भी तृणमूल में लैंपपोस्ट ही था इसलिए तृणमूल छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों दांतन में ही तृणमूल के एक बड़े नेता ने कहा था कि मेदिनीपुर में विश्वासघाती लोग जन्म होते है उस बात का जवाब देते हुए शुभेंदु ने कहा कि मेदिनीपुर विद्यासागर, खुदीराम बोस व मतांगिनी हाजरा जैसे प्रतिष्ठित लोगों की भूमि है यहां पर ऐसे लोग ही जन्म लेते है इस बार चुनाव में यहां के लोग भाजपा का ही साथ देंगे। ज्ञात हो कि दांतन में सभा करने से पहले उन्होंने लगभग तीन किलोमीटर तक पदयात्रा भी किया था8। इस अवसर पर तृणमूल से भाजपा में आए रमाप्रसाद गिरी तथा भाजपा के जिला सभापति समित दास समेत दांतन के बड़े भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed