फेसबुक में चरित्र हनन की धमकी दी तो किशोरी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली, पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

खड़गपुर। फेसबुक में चरित्र हनन की धमकी दी तो किशोरी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली घटना को लेकर थाना में पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक बेलदा थाना के गोहिरा गांव की रहने वाली प्रियंका मंडल नामक 16 वर्षीय किशोरी की लाश उसके घर में फांसी के फंदे में झुलते हुई मिली। पता चला है कि रास्ते में धान सुखाने को लेकर प्रिंयका के घरवालों का पड़ोसी दुलाल दास के दास झगड़ा हो गया। प्रियंका के घरवालों ने सड़क पर धान सुखाया था जिसे लेकर दुलाल का आपत्ति था जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच घंटो झगड़ा हुआ झगड़े में दुलाल व उसके परिवार वालों ने प्रियंका के चरित्र को लेकर काफी आपत्तिजनक बाते की व उसके रिश्ते को लेकर फेसबुक में डाल देने की धमकी दी तो प्रियंका परिवार वालों व खुद के अपमान से भयभीत हो आत्महत्या कर ली। प्रियंकाल के पिता प्रशांत ने दुलाल व उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। ज्ञात हो कि कोशिंदा सागरचंद्र उच्च विद्यालय की आठवी कक्षा की छात्रा प्रेम प्रसंग में पड़ चुकी थी जिसे लेकर पड़ोसी पर आपत्तिजनक बातें कहने व बदनाम कर देने कीधमकी देने का आरोप है। पुलिस प्रियंका की लाश को बरामद मामले की जांच कर रही है घटना से इलाके में उततेजना व्याप्त है। बेलदा थाना प्रभारी अमित मुखर्जी का कहना है कि आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी मामला दर्ज हुआ है व जांच की जा रही है। इधर सबंग थाना के बोड़ाल गांव की स्वर्णा बर्मन नामक 16 वर्षीय किशोरी ने बीमारी से तंग आ आत्महत्या कर ली पता चला है कि वह बीमारी से जूझ रही थी आखिरकार तंग आकर अपने दवा में कीटनाशक मिला पी ली जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *