April 12, 2025

भंडारी शोरुम में लगी आग, समय रहते दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

0
20201228_134222

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के झपाटापुर स्थित भंडारी शोरुम व वर्कशॉप में कल शाम अचानक आग लगने की घटना घट गई। गनिमत रही कि समय रहते दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई व तकरीबन 40 मिनट की मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया जिससे नुकसान ज्यादा नही हो सका। पता चला है कि आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते-देखते शोरुम से सटे पास की एक रिहायशी बिल्डिंग में भी आग की लपटें व धुआं जाने लगा। धुंए को देख बिल्डिंग के लोग भागकर नीचे आ गए। तब तक सूचना मिलने पर फौरन दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंच गई व आग को काबू में कर लिया। इस मामले में शोरुम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि कल रविवार होने की वजह से शोरुम बंद था तथा वहां गाड़ियों की संख्या भी कम थी इसलिए नुकसान ज्यादा नही हो सका। फिर भी शोरुम खुलने के बाद नुकसान का आंकलन किया जाएगा। आग लगने की वजह का अभी तक पता नही चल पाया है जांच कर पता लगाने की कोशिश कि जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *