April 11, 2025

नव विवाहित जोड़े ने करवाया कोरोना स्वैब टेस्ट, कोरोना को हराने का प्रण

0
20201202_005100

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिला के महिषादल के बासुदेवपुर गांव में नव विवाहिता जोड़े ने कोरोना का स्वाब टेस्ट करवाया। पता चला है कि महिषादल अस्पताल की ओर से बासुदेवपुर के शीतला मंदिर प्रांगण में कोरोना परीक्षण शिविर लगाया गया था वहीं पास इलाके का एक नव विवाहिता जोड़ा जब शीतला मंदिर में दर्शन करने आया तो लोगों के कहने पर दोनों ने वहां कैंप में कोरोना का स्वाब टेस्ट करवाया। नव विवाहिता जोड़े के इस तरह कोरोना टेस्ट करवाने से स्वास्थ्य कर्मचारी भी खुश हुए व उन्हें शादी की आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर कोरोना टेस्ट करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि जिस तरह डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी व पुलिस इत्यादि जैसे फ्रंटलाईन कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी निभा रहे है उसी प्रकार लोगों को भी सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ डटकर लड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *