खड़गपुर। साल के अंतिम दिन मेदिनीपुर शहर के सेंट्रल बस स्टैंड इलाके के समीप आग लगने से 6 दुकान जलकर खाक हो गए। घटना से दुकान के मालिकों में रोष व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक रात के करीब 12 बजे एक दुकान में आग लगी व देखते ही देखते आग ने आस पास के 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दुकानें धू धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल को खबर दी। खबर मिलने के कुछ देर बाद दमकल की दो गाड़ियां तुरंत वहां पहुंची व तीन घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकानें बुरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। जलने वाली दुकानों में दो कपड़े की दुकान एक बर्तन की दुकान एक फल की दुकान व चाय नाश्ते की दुकान शामिल है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि इससे पहले खड़गपुर शहर के झपाटापुर स्थित भंडारी शोरुम व वर्कशॉप में आग लगने की घटना घटी थी। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते-देखते शोरुम से सटे पास की एक रिहायशी बिल्डिंग में भी आग की लपटें व धुआं जाने लगा। धुंए को देख बिल्डिंग के लोग भागकर नीचे आ गए। तब तक सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंच गई व आग को काबू में कर लिया। इस मामले में शोरुम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि शोरुम बंद था तथा वहां गाड़ियों की संख्या भी कम थी इसलिए नुकसान ज्यादा नही हो सका। फिर भी शोरुम खुलने के बाद नुकसान का आंकलन किया जाएगा। आग लगने की वजह का जांच कर पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है।
Leave a Reply