मेदिनीपुर जेल से फरार हुआ कैदी उत्तर चौबीस परगना से गिरफ्तार,एक अभी भी फरार

खड़गपुर। सोमवार के दिन मेदिनीपुर सेंट्रल जेल से फरार हुए दो अपराधियों में से एक को अगले ही दिन यानी मंगलवार की रात उत्तर 24 परगना के बीजपुर से गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन दूसरा अब भी फरार है उसकी खोज जोर शोर से चल रही है। ज्ञात हो कि बीते सोमवार को मनोजीत विश्वास व मिथुन दास नामक दो कैदी मेदिनीपुर जेल से दिवार कूदकर फरार हो गए थे। दिवार पर चढ़ने में उन्होंने लगभग 18 फीट लंबी लकड़ी का इस्तेमाल किया था जोकि जेल के दिवार के पास से बरामद हुआ। इधर फरार होने के बाद से पुलिस मेदिनीपुर व आस पास के इलाकों में लगातार उनकी तलाश कर रही थी व साथ ही कैदियों के घर बारासात व उल्टाडांगा समेत कोलकाता के हर पुलिस थाने को अलर्ट किया गया था। जिसके कारण पुलिस को आखिर में सफलता मिली व उत्तर 24 परगना की पुलिस ने बीजपुर इलाके से मनोजीत विश्वास को गिरफ्तार कर लिया व मिथुन कि तलाश अभी जारी है। इधर जेल से भागने के मामले में कार्रवाई करते हुए मेदिनीपुर जेल के जेलर, चीफ कंट्रोलर समेत तीन को सस्पेंड कर दिया गया।Manojit Biswas

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *