प्रेमी जोड़े की लाश फंदे से लटका मिला था, फेसबुक से प्रेम हुआ था युवक को विवाहिता से

खड़गपुर। प्रेमी के घर से प्रेमी जोड़े की मिली लाश मामले में प्रेमिका की शिनाख्त सांकराईल के लाउदह गांव की विवाहिता मामूनी सिंह के रूप में हुई है। मामूनी के शव को  शिनाख्त कर उसके पति व पिता अंतिम संस्कार के लिए गुरवार को ले गए। ज्ञात हो कि  फंदे से लटकी हुई प्रेमी प्रेमिका की लाश प्रेमी के कमरे से  पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी थाना इलाके के शांकमारी गांव से बुधवार  की सुबह बरामद हुआ थाना । जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान 18 वर्षीय पिंटू सिंह के रुप में हुआ था गई है जबकि युवती की पहचान नही हो पाया था। पता चला है कि पिंटू दिल्‍ली में रहकर काम करता था व दो सप्ताह पहले ही वह काम से छुट्टी लेकर घर आया था। ज्ञात हो कि पिंटूअपने माता पिता का इकलौता संतान था उसके पिता ने बताया कि दिल्ली से आने के बाद वह रोज देर रात तक घर आता था रात भी वह देर से घर आया था इस वजह से उसका खाना उसके कमरे में रख दिया गया था। पिता के मुताबिक रात में पिंटू  कब व किसके साथ आया उन्हें कुछ पता नही। बाद में अगले दिन सुबह देर तक उसके नही उठने पर घरवालों ने जाकर देखा तो फंदे से दो लोगों की लाश झूल रही थी। खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व दोनों शवों को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया था। इधर पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का केस मानकर जांच कर रही है व घरवालों व इलाके के लोगों से पुछताछ कर युवती की पहचान पता लगाया पिंटू के मोबाईल को खंगालकर भी जानकारी इकट्ठा कर रही है। केशियाड़ी थाना के कार्यकारी प्रभारी व खड़गपुरक्ते सीआई उत्तम कुमार मंडल ने बताया कि प्राथमिक जांच मे प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है हांलाकि घर वाले इससे इंकार कर रहे हैं। ज्ञात हो कि 18 साल की मामूनी का डेढ़ साल पहले विवाह हुआ था व उसका कोई बच्चा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *